भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. यहां बालासोर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग से किसी प्रकार के नुकसान की खबर भी सामने नहीं आई है. बता दें कि 2 जून (शुक्रवार) को बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की जान चली गई थी, साथ ही 1100 से अधिक यात्री घायल हो गए थे. हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने इसकी जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की. जिसके बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) इस दुर्घटना की जांच कर रही है.
ट्रेन हादसे के 7 दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार दक्षिण पूर्वी रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि अब चारों लाइन फिट हैं. चारों पटरियों पर ट्रेन सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 661 पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है. सीपीआरओ ने आगे बताया कि अब तक कुल 22.66 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में वितरित किए गए हैं.
बालासोर में शुक्रवार (2 जून) की शाम हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रेल मंत्री के इस्तीफे की बात कही. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अटल सरकार में जब मैं रेल मंत्री था, उस दौरान बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इसके बाद मैंने दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…