ऊटी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक” आज यानी गुरुवार से तमिलनाडु के ऊटी में आरम्भ हुई है. ये बैठक 15 जुलाई की शाम 6 बजे तक चलेगी।
दरअसल तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ शताब्दी वर्ष से जुड़ी योजनाओं व नीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके अलावा शताब्दी वर्ष तक शाखाओं की संख्या एक लाख पहुंचाने के साथ ही सामाजिक समरसता अभियान की समीक्षा की जाएगी. बता दें, इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी समेत संघ द्वारा चिन्हित किए गए 45 प्रातों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र और सह क्षेत्र प्रचारक, अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि ये बैठक हर साल होती है जिसमें संघ आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ पिछली बैठक में लिए गए सभी निर्णयों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हैं.
संघ ने बहुसंख्यक समाज में सद्भाव स्थापित करने के लिए एक गांव एक कुंआ, एक गांव एक श्मशान जैसे अभियान चलाए हैं. इन अभियानों को लेकर भी बैठक में फीडबैक लिया गया. ऐसे में संघ द्वारा आवश्यकता पड़ने पर इन सभी अभियानों की कार्यप्रणाली में बदलाव लाया जाएगा। इस दौरान समान नागरिक संहिता को लेकर भी संघ अपना स्पष्ट दृष्टिकोण सामने रखा. जानकारी के अनुसार झुंझनू में बीते साल हुई बैठक में हर दिन लगने वाली शाखाओं की संख्या एक लाख करने का संकल्प लिया गया था. इस साल हुई बैठक में इस बात की भी समीक्षा की गई.
इस बैठक के दौरान देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव और उससे पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी चर्चा की गई. यह बैठक दक्षिण भारत के तमिलनाडु में हुई है जहां भाजपा एक अरसे से अपने विस्तार की संभावनाओं की तलाश में है.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…