मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को औरंगाबाद आयोजित शिवसेना की रैली को संबोधित करते हुए सीएम ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के वादे भूले नहीं है। उद्धव ने कहा कि मेरे पिता ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने का वादा किया था।
शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा कि वो न केवल औरंगाबाद का नाम बदलेंगे बल्कि शहर की कायाकल्प भी बदल देंगे। बता दें कि डेढ़ साल पहले महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था और औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए केंद्र को भेजा गया था। जिसपर अभी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। ठाकरे सरकार के इस नाम बदलने के फैसले को भाजपा का दबाव बताया जा रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ने नूपुर शर्मा विवाद पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि बीजेपी प्रवक्ता की वजह से अरब देशों भारत पर माफी मांगने का दबाव बनाया। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर भी उद्धव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के जरिए महाविकास अघाड़ी सरकार को परेशान करने के बजाय सरकार को कश्मीर में छापेमारी करनी चाहिए
मुख्यमंत्री ठाकरे ने रैली में कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर की विवादित टिप्पणियों की वजह से ही पश्चिम एशिया और अरब के देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया। जिसके बाद हम पर माफी मांगने का दबाव डाला गया। इसकी क्या वजह थी कि भारत को माफी मांगनी पड़ी। भारत ने क्या अपराध किया था? अपराध तो बीजेपी और उसके प्रवक्ताओं ने किया था।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…