Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे. कब-कब होगी वोटिंग- पहला चरण […]

Advertisement
(Lok Sabha Elections 2024)
  • March 16, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे.

कब-कब होगी वोटिंग-

पहला चरण – 19 अप्रैल (21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग )
दूसरा चरण – 26 अप्रैल (13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग)
तीसरा चरण – 7 मई (12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग)
चौथा चरण – 13 मई (10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग)
पांचवां चरण – 20 मई (8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग)
छठवां चरण – 25 मई (7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग)
सातवां चरण – 1 जून (8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग)

चुनाव परिणाम – 4 जून

2019 में कब और कितने चरणों में हुआ था चुनाव?

बता दें 2019 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था. 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसके बाद 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. फिर 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान हुआ था. इसके बाद …. मई को नतीजे आए थे.

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

[NDA – 353]

बीजेपी – 303
शिवसेना – 18
जेडीयू – 16
एलजेपी – 6
अपना दल – 2
शिरोमणि अकाली दल – 2
एआईडीएमके – 1
आजसू – 1
एनडीपीपी – 1
आरएलपी – 1
एनपीपी – 1
एमएनपी – 1

[UPA – 92]

कांग्रेस – 52
डीएमके – 23
एनसीपी – 5
आईयूएमएल – 3
नेशनल कांफ्रेंस – 3
जेडीएस – 1
जेएमएम – 1
केरल कांग्रेस – 1
आरएसपी – 1
वीसीके – 1

[Others – 97]

टीएमसी – 22
बीआरएस – 9
बसपा – 10
सपा – 5
वाईएसआरसीपी – 22
बीजेडी – 12

Advertisement