नई दिल्ली. 2011 में दिल्ली में यूपीए 2 सरकार के खिलाफ ताल ठोकने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर से दिल्ली में आंदोलन करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्ना एक बार फिर से दिल्ली में आंदोलन करेंगे. जिसके लिए अन्ना ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जगह उपलब्ध कराने के लिए खत लिखा है. इंडिया न्यूज के संवाददाता पुलकित नागर के अनुसार अन्ना ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको जितनी चिंता बड़े उद्योगपतियों की है उतनी किसानों की नहीं है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर ब्रेक लगने वाले पांच बिल संसद में पेंडिंग हैं लेकिन सरकार को इसकी को चिंता नहीं है.
अन्ना हजारे ने कहा कि हम भष्टाचार के मुद्दे पर एक बार फिर से दिल्ली में 23 मार्च से आंदोलन करने जा रहे हैं. जिसके लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हमें बताओ जगह कहां होगी ? वहीं दिल्ली की सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए अन्ना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अच्छे से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. अगर केजरीवाल सरकार अच्छी चलती तो इतने मंत्री बाहर नहीं होते.
इससे पहले रविवार 03 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक सम्मेलन में अन्ना हजारे ने आंदोलन की तारीख दीवारों पर दर्ज कर दी. खजुराहो की दीवार पर अन्ना हजारे द्वारा अपने आंदोलन की तारीख लिखने के पीछे वहां आने वाले पर्यटकों को आंदोलन की जानकारी देने का उद्देश्य माना जा रहा है. दीवार पर अन्ना हजारे ने 23 मार्च 2018 की तारीख दर्ज की साथ ही एक नारा भी लिखा जिसमें उन्होने लिखा ’23 मार्च को दिल्ली चलो’
बता दें कि अन्ना, मोदी सरकार के कामकाज से नाखुश हैं. अन्ना का कहना है कि बीजेपी की केंद्र सरकार उद्योगपतियों का ख्याल रख रही है लेकिन किसान सरकार के एजेंडे में नहीं हैं. अन्ना ने कहा, निर्धारित कानून के खिलाफ किसानों से कर्ज पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जाता है. सरकार सबकुछ जानते हुए भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है. लिहाजा आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है.
खजुराहो की दीवार पर अन्ना हजारे ने लिखी लोकपाल आंदोलन की तारीख!
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…