Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Anna Hazare Padma Bhushan: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे ने दी चेतावनी, कहा- राष्ट्रपति को लौटा देंगे पद्म भूषण सम्मान

Anna Hazare Padma Bhushan: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे ने दी चेतावनी, कहा- राष्ट्रपति को लौटा देंगे पद्म भूषण सम्मान

Anna Hazare Padma Bhushan: सामाजिक कार्यकर्ता आन्ना हजारे का कहना है कि वो अपना पद्म भूषण सम्मान राष्ट्रपति को वापस लौटा देंगे. अन्ना हजारे अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सम्मान समाज के हित में काम करने के लिए दिया गया था और अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं इस कारण अपना पद्म भूषण वापस लौटा देंगे.

Advertisement
Anna Hazare Padma Bhushan
  • February 4, 2019 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि वो अपना पद्म भूषण वापस लौटा देंगे. उन्होंने इस बारे में रविवार को चेतावनी दी. ये चेतावनी उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपना पद्म भूषण अवॉर्ड राष्ट्रपति को वापस लौटा दूंगा. मैनें उस सम्मान के लिए काम नहीं किया. आपने मुझे वो सम्मान तब दिया जब मैं समाज के हित और देश के लिए काम कर रहा था. अगर देश और समाज इस स्थिति में है तो मैं उसे (अवार्ड) को क्यों रखूं? बता दें कि 81 वर्षीय अन्ना हजारे अभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

  1. रविवार को उनकी हड़ताल के 5 दिन पूरे हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को अहमदनगर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में अफनी भूख हड़ताल शुरू की थी. अपनी हड़ताल के जरिए वो लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के साथ किसानों के मुद्दे पर संकल्प पत्र पेश करने की मांग रख रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों का विश्वास तोड़ा है.
  2. हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे का 3.8 किलो वजन कम हो गया है और उनके ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व यूरिन में क्रिएटिन का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. अब अन्ना हजारे ने 1992 में उन्हें दिए गए पद्म भूषण सम्मान को भा लौटाने की चेतावनी दी है.  उन्होंने कहा है कि सरकार ने अपना काम नहीं किया और अगर सरकार अगले कुछ दिनों में देश से किए अपने वादों को पूरा नहीं करती साथ ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वो अपना सम्मान लौटा देंगे.

Kolkata Police Vs CBI Mamata Banerjee: सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव बोले- चिटफंड घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने वालों में शामिल थे पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

Mamata Banerjee Attacks PM Narendra Modi Over CBI Raid: ममता बनर्जी का ऐलान, जब तक मोदी को नहीं हटाऊंगी, चुप नहीं बैठूंगी

Tags

Advertisement