Anna Hazare Hunger Strike: अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. 6 दिन से जारी इस अनशन में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अन्ना हजारे का कहना है कि बीजेपी नेताओं को लोकपाल और लोकायुक्त से नफरत है.
नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन आज भी जारी है. 6 दिन से चल रहे इस अनशन के जरिए अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अपने अनशन के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर तंज किया कि भाजपा नेताओं को लोकपाल से नफरत हो गई है.