Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Anna Hazare Hunger Strike: 6 दिन से लगातार जारी है अन्ना हजारे का अनशन, कहा- भाजपा नेताओं को है लोकपाल से नफरत

Anna Hazare Hunger Strike: 6 दिन से लगातार जारी है अन्ना हजारे का अनशन, कहा- भाजपा नेताओं को है लोकपाल से नफरत

Anna Hazare Hunger Strike: अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. 6 दिन से जारी इस अनशन में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अन्ना हजारे का कहना है कि बीजेपी नेताओं को लोकपाल और लोकायुक्त से नफरत है.

Advertisement
Anna Hazare Hunger Strike
  • February 5, 2019 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन आज भी जारी है. 6 दिन से चल रहे इस अनशन के जरिए अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अपने अनशन के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर तंज किया कि भाजपा नेताओं को लोकपाल से नफरत हो गई है.

  1. उन्होंने कहा, ‘अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसी नेताओं ने कभी संसद में लोकपाल की मांग का पुरजोर बचाव किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद वे इस पर चुप हैं. लगता है कि उन्हें लोकपाल और लोकायुक्त से नफरत हो गई है. आंदोलन से वे सत्ता में आए लेकिन वे इसे भूल गए हैं.’ वहीं 6 दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की हालात के बारे में डॉक्टरों ने जानकारी दी है.
  2. डॉक्टर धनन्जय पोटे ने कहा कि, ‘अन्ना का वजन अब 71.1 किलोग्राम है और अनशन शुरू करने के समय से उनका सवा चार किलोग्राम वजन घट चुका है. उनका ब्लड प्रेशर भी अनशन के कारण बढ़ रहा है.’ बता दें कि अन्ना हजारे लोकपाल की नियुक्ति की मांग के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.
  3. अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में 30 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं सरकारी अधिकारियों के अलावा कई और लोगों ने अन्ना हजारे से बात करके उनसे अनशन खत्म करने को कहा है.
  4. सोमवार को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और जल पुरुष नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह भी उनसे मिले. इसके अलावा अन्ना हजारे ये भी कह चुके हैं कि वो अपना पद्म भूषण लौटा देंगे. उन्होंने कहा था कि अगर मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अपना पद्म भूषण सम्मान वापस कर देंगे.

Anna Hazare Padma Bhushan: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे ने दी चेतावनी, कहा- राष्ट्रपति को लौटा देंगे पद्म भूषण सम्मान

Anna Hzare Hunger Strike 5th Day Lokpal: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का पांचवा दिन, सरकार के उदासीन रवैये पर गांववालों ने हाइवे किया जाम

Tags

Advertisement