नई दिल्ली. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहा सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार का संदेश लेकर अन्ना हजारे के पास पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. वे 23 मार्च से अनशन पर थे. अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर अनशन पर बैठे थे. सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं. मांगें माने जाने के बाद उनका अनशन खत्म हो गया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा घट गया और उनका रक्तचाप भी गिर गया था. फडणवीस गुरुवार शाम करीब 5 बजे रामलीला मैदान पहुंचे थे. वहां उन्होंने अन्ना से बात की और जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. सीएम फडणवीस से बातचीत के बाद अन्ना हजारे ने बताया कि फसल पर डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात सरकार ने मान ली है. जो किसान कर्ज लेकर खेती करता है उसमें नुकसान होने पर सरकार किसान को 50 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान करेगी. इसके साथ ही सरकार ने लोकपाल पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की बात की है.
अन्ना ने कहा कि अभी सभी राज्यों में लोकायुक्त का गठन नहीं हुआ है, इस पर सरकार ने छह महीने का समय मांगा है. सरकार ने हमारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि वह छह महीने में हमारी मांगें पूरा करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही अन्ना हजारे ने इस आंदोलन में शामिल रहे सभी संगठनों को धन्यवाद कहा.
देवेंद्र फडणवीस पर किसान ने फेंका जूता, अन्ना हजारे का अनशन खत्म कराकर दे रहे थे भाषण
नो लोकपाल नो मोदी, अन्ना हजारे के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लगे नारे
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…