नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। दरअसल अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ करवा चौथ(Karva Chauth) मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
बता दें कि अंकिता और विक्की अभी बिग बॉस के घर में हैं। यहां अकसर ये दोनों आपस में लड़ते हुए दिखते हैं। यही कारण है कि ऑडियंस अब इनकी प्यार भरी तस्वारें देखकर भड़क रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि जब ये दोनों असल जिंदगी में इतना लड़ते हैं तो सोशल मीडिया पर झूठा प्यार क्यों दिखा रहे हैं।
आज देश में हर जगह करवा चौथ(Karva Chauth) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अंकिता ने भी पति विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। अंकिता ने अपने इंस्टा हैंडल पर करवा चौथ मनाते हुए वीडियो शेयर की, जिसमें कपल एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में ही अंकिता विक्की को कीड़ा कह रही थीं। अंकिता ने इस एपिसोड में यह भी कहा था कि झगड़े के समय उन्हें विक्की की बातें बर्दाश्त नहीं हो पाती हैं। वहीं, विक्की भी हाल के कुछ एपिसोड्स में अंकिता के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से अंकिता शो में अक्सर रोती हुई नजर आती थीं।
यह भी पढ़ें: Big Boss: बिग बॉस के घर में पति विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, कह डाला कीड़ा
अब जब कपल ने ऐसे प्यार दिखाते हुए वीडियो अपलोड किया है तो यूजर्स कमेंट कर रहे कि जब यहां इतना प्यार है तो बिग बॉस के घर में क्यों लड़ रहे हो।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…