Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंकित मर्डर केस में नया मोड़, पुलिस के मुताबिक मरने से पहले मृतक ने किया था शहजादी के साथ रिश्ते से इनकार

अंकित मर्डर केस में नया मोड़, पुलिस के मुताबिक मरने से पहले मृतक ने किया था शहजादी के साथ रिश्ते से इनकार

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना नाम के युवक की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गई . ऑनर किलिंग के इस मामले में ताजा जानकारी के अनुसार हत्या से ठीक पहले अंकित ने शहजादी के साथ रिश्ते से इनकार कर दिया था.

Advertisement
अंकित मर्डर केस
  • February 3, 2018 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते 1 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना नाम के एक युवक की बीच सड़क पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में अब तक 3 को गिरफ्तार किया है. 3 आरोपियों में से 1 किशोर है. ऑनर किलिंग के इस मामले में अंकित एक दूसरे धर्म की लड़की शहजादी से प्यार करता था. लेकिन लड़की के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए  गुरुवार की देर शाम लड़की के घरवालों ने अंकित की चाकुओं से गला रेतकर हत्या कर दी. गवाहों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले 23 साल के अंकित ने उस लड़की के साथ किसी भी तरह के रिश्ते होने से इंकार किया था. बता दें कि अंकित सक्सेना एक फोटोग्राफर था. घटना के बाद से ख्याला क्षेत्र में तनाबना हुआ है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित के माता पिता थाने में चलकर मामला सुलझाना चाहते थे लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं सुनी और अंकित की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या में प्रयोग किया गया हथियार शहजादी के पिता का है जो कि पेशे से कसाई हैं. मामले में पुलिस ने हत्या के बाद शहजादी का भी बयान दर्ज किया था. जिसमें उसने पूरे साहस के साथ दावा किया कि वो अंकित से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी. इसके अलावा लड़की ने अपने ही परिवार से अपनी जान को भी खतरा बताया है. गौरतलब है कि ऑनर किलिंग के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं जहां प्रेमी जोड़ों के परिजनों ने अपनी इज्जत के नाम पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

बिहार: सुगर मिल का बॉयलर फटा, पांच मजदूरों की मौत, दर्जनों घायल

कंदील बलोच हत्या केस में भाई समेत तीन पर आरोप तय

Tags

Advertisement