नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी के बाद अंजू और नसरुल्लाह की कहानी सुर्खियों में है. अंजू राजस्थान की रहने वाली हैं जो विजिट वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची हैं. अंजू ने ये सफर नसरुल्लाह के लिए तय किया है जो पाकिस्तान के नागरिक हैं और अंजू के फेसबुक फ्रेंड हैं. जानकारी के अनुसार दोनों ने पाकिस्तान में शादी रचा ली है जो अभी सवालों के घेरे में है. इस बीच अंजू का एक हलफनामा भी सामने आया जिसमें अंजू ने नसरुल्लाह को अपना कानूनी पति बताया है.
अंजू थॉमस का ये हलफनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अंजू के अपनी मर्ज़ी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह से शादी करने की बात कही गई है. अंजू ने हलफनामे में माना है कि नसरुल्लाह उसके कानूनी शौहर हैं. बता दें, अंजू अब फातिमा बन चुकी है जिसने इस्लाम कबूल कर लिया है.
बात करें इस हलफनामे की तो इसमें लिखा है, ”फातिमा, दुख्तर अंजू पुत्री जी प्रसाद, फ्लेट नंबर 704, टावर एस अलवर टेरा एलिगेंस भारत. मेरा पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई मजहब से ताल्लुक रखती थी. मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल किया है. जिसमें किसी की जानिब से कोई जबरदस्ती शामिल नहीं है, मैं नसरुल्लाह को पसंद करती हूं और उसके लिए अपने मुल्क भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं , गवाहों के सामने ब मर्जी नसरुल्लाह से हक मेहर 10 तौला सोना ब तरीका शरीयत से निकाह किया है. नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं. यही मेरा बयान है, जो कि एकदम सही है. इसमें कुछ छिपा नहीं है.”
दरअसल राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अब फातिमा बन चुकी है. अंजू और उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे प्री वेडिंग शूट बताया जा रहा है. दोनों का निकाह हो चुका है जो सवालों के घेरे में है. इस बीच अंजू के पिता का बयान सामने आया है. अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने के लिए अंजू से फातिमा बन चुकी भारतीय महिला के पिता ने अब उसे खूब खरी खोटी सुनाई है.
एक समाचार चैनल से बात करते हुए वह कहते हैं, ‘जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है?, अगर यही सब करना था तो पहले तालाक ले लेती, सब कुछ यहां से करके जाती, उसने उस लड़के (अरविंद) और अपने दो बच्चों की जंदगी भी खराब कर दी है. अब उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने का जिम्मा कौन उठाएगा. वो हमारे लिए मर चुकी है.’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…