नई दिल्ली: बाघा बॉर्डर पार कर राजस्थान से पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू की कहानी इस समय सुर्ख़ियों में है. अंजू के भाई ने बताया है कि वह पाकिस्तान से पहले गोवा जाने वाली थी जहां अंजू की बड़ी बहन रहती हैं. लेकिन वो प्लान कैंसिल हो जयपुर जाने के लिए रवाना हुई लेकिन इसके बाद केवल उनका फ़ोन आया. फोन पर अंजू ने बताया कि वह अमृतसर में है जिसके बाद से अंजू और उसके भाई की कोई बातचीत नहीं हुई.
अब अंजू की इस कहानी में कई सवाल उठ रहे हैं जहां एक ओर अंजू का कहना है कि वह अगले तीन दिन में भारत वापस लौट आएगी. दूसरी ओर उसके परिवार वालों को भी यही बताया गया है कि अंजू घूमने के लिए पाकिस्तान गई है. लेकिन कुछ बातों पर गौर किया जाए तो मामला कुछ और नज़र आता है.
परिवारवालों की मानें तो अंजू का अचानक ही घूमने का मन हुआ जो एकाएक पाकिस्तान के लिए निकल गई. वहीं वीजा की तारीख पर गौर किया जाए तो ये समय 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक ही वैलिड है. दूसरी ओर अंजू का अचानक घूमने के लिए पाकिस्तान चले जाना इस पूरे मामले को अलग ही एंगल देता है. सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि यदि अंजू अचानक पाकिस्तान गई तो उसने पहले ही किस तरह पाकिस्तान का वीजा बना लिया था? अंजू के भाई का कहना है कि वह जानता था कि अंजू घूमने जा रही है. लेकिन वह पाकिस्तान जा रही है इस बात की जानकारी उन्हें बाद में लगी.
अंजू पहले गोवा जा रही थी लेकिन उसका बजट गड़बड़ा गया जिसके बाद उसे ये प्लान कैंसिल करना पड़ा. बताया जा रहा है अंजू अगले दो से तीन दिनों के भीतर वापस भारत लौट आएगी. हालांकि अंजू का कहना है कि वह खुद पाकिस्तान जाने की बात किसी को बताकर नहीं आई थी. अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…