नई दिल्ली: पाकिस्तान में करीब पांच माह तक रहने के बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते से अंजू एक बार फिर भारत लौट आई है. इस वापसी से पहले अंजू-नसरुल्ला ने दावा किया था कि अपने बच्चों से मिलने के लिए वह भारत जा रही है. भारत लौटने के बाद अंजू ने यही बात दोहराया है कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए आई है. हालांकि अंजू के इस दावे की पोल अब नसरुल्ला ने खोल दी है. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में अंजू के पाकिस्तान छोड़ने की असल वजह बता दी है. नसरुल्ला ने बताया कि अंजू का जो एक महीने का वीजा बना था वह खत्म हो गया था और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुहार लगाने के बाद भी उसे नहीं बढ़ाया।
इसी वजह से अंजू को भारत वापस जाना पड़ा. नसरुल्ला ने उम्मीद जताई है कि तीन महीने के भीतर एक बार फिर से अंजू वापस पाकिस्तान आ जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान नसरुल्ला ने खुलासा किया कि अंजू का एक महीने का पाकिस्तानी वीजा पहले ही खत्म हो गया था. नसरुल्ला ने बताया कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के सामने उन्होंने कई बार वीजा बढ़ाने की गुहार लगाई, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है।
नसरुल्ला ने बताया कि अंजू को औपचारिक रूप से वीजा मिलने में चार महीने से लेकर एक साल तक लग सकता है. उन्होंने कहा कि जब अंजू का वीजा नहीं बढ़ाया गया तो भारत वापस जाने का उसने फैसला किया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को दी गई वीजा बढ़ाने की अपनी याचिका को अंजू ने वापस भी ले लिया। उन्होंने आगे बताया कि भारत लौटने से पहले अंजू को लाहौर में उसने फेयरवेल पार्टी दी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ जाता तो अच्छा होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…