Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिता की पहचान पर संदेह है… बाबा अनिरुद्धाचार्य ने अमेरिका के नागरिक को क्यों कहीं ऐसी बात

पिता की पहचान पर संदेह है… बाबा अनिरुद्धाचार्य ने अमेरिका के नागरिक को क्यों कहीं ऐसी बात

नई दिल्ली: आप तो बाबा अनिरुद्धाचार्य को जानते ही होंगे. अनिरुद्धाचार्य जी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनका वीडियो वायरल होते ही रहता है. हालांकि इस समय भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका के ग्रीन कार्ड पर माँ का नाम होने और पिता के नाम का न होने पर चौंकाने […]

Advertisement
Aniruddhacharya say father There is doubt on the identity American citizen say such a thing viral video
  • August 26, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आप तो बाबा अनिरुद्धाचार्य को जानते ही होंगे. अनिरुद्धाचार्य जी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनका वीडियो वायरल होते ही रहता है. हालांकि इस समय भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका के ग्रीन कार्ड पर माँ का नाम होने और पिता के नाम का न होने पर चौंकाने वाला बयान दिए हैं. उनका कहना है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड पर पिता का नाम नहीं होता, क्योंकि वहाँ पिता की पहचान ‘कन्फर्म’ नहीं होती है.

 

संदेह होता है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि बाबा यह कह रहे है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड पर केवल माँ का नाम होता है क्योंकि वहां के समाज में पिता की पितृत्व की पहचान पर संदेह होता है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अमेरिकी समाज की एक गंभीर समस्या को उजागर करती है, जहां बाप की पहचान और जिम्मेदारी को लेकर असमंजस रहता है. उनके मुताबिक, यह स्थिति समाज के पितृत्व को लेकर गंभीर चिंताओं को दर्शाती है.

 

 

लोग चौंक गए

 

वहीं इस बयान को सुनने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक गए है. बाबा के दावे की सच्चाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और अमेरिका में ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया और पितृत्व पहचान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: रक्षक ही बना भक्षक… रेप करके नहीं कबूला था गुनाह, फिर पॉलीग्राफ टेस्ट में उगला सच

Advertisement