तिरुपति के प्रसाद में मिली पशुओं की चर्बी, लैब रिपोर्ट ने कर दी पुष्टि

अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के दावे से हर कोई हैरान है. इस बीच खबर आई है कि जांच के लिए लैब भेजे गए प्रसाद की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में प्रसाद के अंदर पशु वसा मिलने की पुष्टि हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि तिरुपति के प्रसाद में फिश ऑयल मिला है.

भड़क उठा विश्व हिंदू परिषद

बता दें कि प्रसाद में पशु की चर्बी मिलने की खबर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भड़क उठा है. विहिप ने राज्य की चंद्र बाबू नायडू सरकार से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मां की है. मालूम हो कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार-18 सितंबर को कहा कि जगन सरकार तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलाती थी. हमारी सरकार आने के बाद इसे बंद किया गया.

मंदिर की पवित्रता धूमिल की

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने तिरुपति मंदिर की पवित्रता को धूमिल किया है. उन्होंने मंदिर में मिलने वाले मुफ्त भोजन की गुणवत्ता से भी समझौता किया है. मुख्यमंत्री नायडू ने आगे कहा कि पहले मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होती थी. लेकिन हमारी सरकार ने इस बदला और अब लड्डू में शुद्ध घी का इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही नायडू ने कहा कि हमारी सरकार तिरुपति मंदिर की पवित्रता की रक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

आंध्र प्रदेश में पुलिस के सामने ही स्थानीय लोगों ने शराब की लूट लीं बोतलें

Tags

Andhra Pradeshandhra pradesh newsinkhabarTirupati Temple Prasad
विज्ञापन