Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab Politics: अनिल विज का भगवंत सरकार पर तंज, कहा- अभी उनके दूध के दांत नहीं टूटे है

Punjab Politics: अनिल विज का भगवंत सरकार पर तंज, कहा- अभी उनके दूध के दांत नहीं टूटे है

Punjab Politics: चंडीगढ़, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब के आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा सियासी हमला किया है. विज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवंत मान  (Bhagavant Maan) की सरकार अभी बच्चा है, उनके अभी दूध के दांत नहीं टूटे है। धोखे से […]

Advertisement
अनिल विज का भगवंत सरकार पर तंज, कहा- अभी उनके दूध के दांत नहीं टूटे है
  • April 2, 2022 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab Politics:

चंडीगढ़, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब के आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा सियासी हमला किया है. विज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवंत मान  (Bhagavant Maan) की सरकार अभी बच्चा है, उनके अभी दूध के दांत नहीं टूटे है।

धोखे से हुआ है AAP का जन्म

हरियाणा के गृह मंत्री (Anil Vij)  ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही धोखे से हुआ है. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के एजेंडे में ये कही भी नहीं था कि राजनीतिक पार्टी का गठन होगा।

चंडीगढ़ पर AAP सरकार ने किया है अपना दावा

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पंजाब की विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब राज्य को हस्तांतरित करने वाला प्रस्ताव पास हो गया. AAP सरकार के इसी फैसले पर शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. विज (Anil Vij) ने कहा कि ये मुद्दा सिर्फ अकेला नहीं है. इसके साथ भी कई मसले है, जिनपर फैसला होना बाकी है।

प्रस्ताव में क्या है

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में पेश हुए प्रस्ताव में पंजाब पुनर्गठन कानून 1966 के जरिए राज्य को दोबारा पुनर्गिठत करने की बात कही गई है. बता दे कि पंजाब राज्य के हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पुनर्गठन के दौरान पंजाब के कुछ हिस्से उस समय के केंद्र शासित प्रदेश हिमाचल प्रदेश को दे दिए गए थे. तभी से ही पंजाब और हरियाणा राज्य के उम्मीदवारों के अनुपात में प्रबंधन पदों को लेकर साझा संपत्तियों में संतुलन बनाया गया था. प्रस्ताव का कहना है कि केंद्र सरकार इस संतुलन को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement