अनिल अंबानी ने कांग्रेस को भेजा नोटिस, कहा- राफेल डील पर जुबान संभालकर बोलें, वरना मुकदमा झेलें

राफेल डील पर मोदी सरकार और अंबानी समूह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई है. अनिल अंबानी ने कांग्रेस को लीगल नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि बिना किसी सबूत के आरोप लगाना गलत है.

Advertisement
अनिल अंबानी ने कांग्रेस को भेजा नोटिस, कहा- राफेल डील पर जुबान संभालकर बोलें, वरना मुकदमा झेलें

Aanchal Pandey

  • August 22, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राफेड डील पर हमेशा से मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले और अनिल अंबानी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को लीगल नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि वे बिना कोई सबूत के कोई आरोप ना लगाएं. रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस डिफेंस औऱ रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर की तरफ से ये नोटिस कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को भेजा गया है. 

नोटिस में लिखा है कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, संजय निरूपम, अभिषेक मनु सिंघवी और दूसरे नेताओं ने गलत तथ्यों के साथ जो आरोप लगाए हैं उसके चलते रिलायंस ग्रुप इस मामले पर कोर्ट जाने का फैसला किया है. नोटिस में लिखा है कि सभी नेताओं के पास राइट टू फ्रीडम है, लेकिव वे जिम्मेदारी के साथ बोलें और तथ्यों का ध्यान रखें. अनिल अंबानी का कहना है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ कैंपेन चला रही है. आपको बता दें कि इससे पहले अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी.

जिसमें लिखा था कि कांग्रेस के पास राफेल डील को लेकर जो जानकारी है वह पूरी तरह से गलत है और पार्टी तथ्यों को लेकर भ्रम में है. उन्होंने कहा कि सौदे में लाखों करोड़ों का फायदा होने की बात पूरी तरह से काल्पनिक है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राफेल के जो 36 युद्धक विमान खरीदने का फैसला किया है वह पूरी तरह से फ्रांस में बनेंगे. विमानों का निर्माण रिलायंस और फ्रांस की कंपनी डिसो मिल कर नहीं कर रही हैं.  

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- राफेल सौदे पर कांग्रेस की जानकारी गलत, सरकार से हमारी कोई डील नहीं

राफेल डील पर मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की कांग्रेस का एक महीने का धरना-प्रदर्शन 25 अगस्त से

 

Tags

Advertisement