Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव में जगदीश पांचाल को निकोल से टिकट मिलने से भड़के कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय पर हंगामा

गुजरात चुनाव में जगदीश पांचाल को निकोल से टिकट मिलने से भड़के कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय पर हंगामा

जगदीश पांचाल को टिकट देने से नाराज स्थानीय लोगों बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. शनिवार शाम को बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement
Gujarat election
  • November 19, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः शहर के बीजेपी प्रमुख जगदीश पांचाल को निकोल सीट से बीजेपी देने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. जगदीश पांचाल को टिकट मिलने से गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. शहर के बीजेपी प्रमुख को टिकट दिया जाना वहां के स्थानीय लोगों को रास नहीं आ रहा है. प्रदेश कार्यालय के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 36 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.

शनिवार शाम को बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने इस 36 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने 15 सीटों पर पटेल, 18 पर ओबीसी, 3 पर एससी, 11 पर एसटी उम्मीदवारों को उतारा है. वहीं 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इसमें एक मंत्री भी शामिल हैं. बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 सीटों पर 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. बीजेपी ने 15 सीटों पर पटेल, 18 पर ओबीसी, 3 पर एससी, 11 पर एसटी उम्मीदवारों को उतारा है. आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा. गुजरात चुनाव में इस बार 50,128 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 19 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, गुजरात चुनाव से पहले होगा राहुल गांधी का प्रमोशन !

 

Tags

Advertisement