नई दिल्ली। एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास पटरी से उतर गई. खबरों के अनुसार, विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की एक दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई। बता दें कि इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं। विजयनगरम की एसपी दीपिका […]
नई दिल्ली। एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास पटरी से उतर गई. खबरों के अनुसार, विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की एक दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई। बता दें कि इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं। विजयनगरम की एसपी दीपिका ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग इसमें घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर पहुं चे अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हालात की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की।