विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में स्थित मछली पकड़ने के एक बंदगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से पानी में खड़ी 40 नावें जलकर खाक हो गईं. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विशाखापट्टनम पुलिस ने बताया कि आग रविवार देर रात लगी थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मछुआरों को संदेह है कुछ अपराधियों ने उनकी नावों को आग के हवाले किया है. इसके साथ ही मछुआरों द्वारा यह भी संदेह जताया गया है कि एक नाव में रविवार रात पार्टी चल रही थी और उसकी वजह से ही आग लगी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ नौकाओं में विस्फोट भी हुआ है. जिससे पूरे इलाके में दशहत फैल गई.
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…