अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. दरअसल वह अपने प्राइवेट विमान से दिल्ली जा रहे थे. इस बीच उनके विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गन्नवरम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा. जानकारी के अनुसार उनके इस विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवा लिया गया है. विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आंध्र प्रदेश सरकार के एक विमान को उड़ान भरने के महज 24 मिनट बाद ही गन्नावरम हवाईअड्डे पर आपात रूप से लैंड करवाया गया है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के साथ यह विमान लौट आया. जानकारी के अनुसार इस विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी इसलिए ये आपात लैंडिंग करवाई गई. बता दें, मुख्यमंत्री रेड्डी वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों के लिए आयोजित की गई बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे थे. इस बीच विमान में तकनीकी खराबी आ गई.
सीएम रेड्डी और उनके कुछ अधिकारियों समेत पूरी टीम के विमान ने शाम 5:03 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद यानी करीब 5:27 बजे पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी. ऐसे में पायलेट ने इस विमान को वापस डाइवर्ट कर दिया.
जानकारी के अनुसार इस समय अधिकारी मुख्यमंत्री को उनके ताडेपल्ली स्थित आवास पर पहुंचाया. अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि महज एक दिन पहले शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को भी रविवार की रात तकनीकी खराबी की वजह से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. इस दौरान विमान में अफरातफरी मच गई. इसे लेकर कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषणा भी की गई. बहरहाल विमान को सुरक्षित उतार लिया गया जहां सभी क्रू मेंबर्स और यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…