Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पहले एक महिला की मौत की खबर आई थी. यह भगदड़ टोकन लेने को लेकर हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया.

Advertisement
Tirupati Temple Incident
  • January 8, 2025 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है। पहले एक महिला की मौत की खबर आई थी। बता दें कि बुधवार देर रात वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास अचानक भगदड़ मच गई। इस घटना में 150 से ज्यादा भक्त श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है.

CM नायडू ने कहा बहुत दुखद

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने इस हादसे पर कहा, तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए तिरुपति में विष्णु के निवास के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत हो गई। टोकन के लिए भक्तों की एक बड़ी भीड़ के संदर्भ में हुई इस दुखद घटना ने मुझे बहुत परेशान किया।

कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर होने की सूचना के आलोक में मैंने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है… ताकि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके. मैं स्थिति जानने के लिए समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात करता रहा हूं।

Advertisement