नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सोमवार को दिल्ली में एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन में करीब 2500 टीडीपी समर्थक शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू अपने मंत्री और कार्यकर्ताओं के दिल्ली में ठहरने के लिए करीब 60 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार नायडू के साथ प्रदर्शन में सोमवार को आंध्र सरकार के 26 मंत्री, 127 विधायक समेत पार्टी के 15 अध्यक्ष, जनरल बॉडी के 150 सदस्य और करीब 2 हजार समर्थक शामिल होंगे. इन सभी के ठहरने का खर्चा आंध्र प्रदेश सरकार उठा रही है, जो कि इस प्रकार है-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी के ठहरने की व्यवस्था टीडीपी के करीबी लोगों के होटल्स में की गई है. इसके अलावा समर्थकों को आंध्र प्रदेश से दिल्ली लाने के एक करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसके लिए दो ट्रेनों का बंदोबस्त किया गया है. वहीं दूसरी ओर रविवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा था कि नायडू जनता का पैसा बर्बाद करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…