नई दिल्ली: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde Controversial Statement) ने इंदिरा गांधी और संजय गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. शनिवार (13 जनवरी) को कुमता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस नेता संजय गांधी को गोहत्या का श्राप मिला था, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई. उन्होंने कहा कि यह श्रद्धेय तपस्वी करपात्री महाराज के श्राप का परिणाम था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde Controversial Statement) ने कहा कि जब इंदिरा गांधी तत्कालीन प्रधान मंत्री थीं, तब गोहत्या पर प्रतिबंध को लेकर एक बड़ा आंदोलन हुआ था. हेगड़े ने कहा कि इस आंदोलन में दर्जनों संतों की मृत्यु हो गई और कई संतों की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि उस दौरान इंदिरा गांधी की उपस्थिति में सैकड़ों गायों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद महान तपस्वी करपात्री महराज ने इंदिरा गांधी को श्राप दिया था. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि करपात्री महराज ने इंदिरा गांधी को श्राप दिया कि गोपाष्टमी के दिन ही तुम्हारा वंश नष्ट हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि गोपाष्टमी के दिन एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी की मृत्यु हो गई और गोपाष्टमी के दिन इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसके साथ ही अनंत कुमार हेगड़े ने यह भी कह दिया कि जैसे बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, भटकल की मस्जिद का भी वैसा ही हश्र होगा. उन्होंने कहा कि यह हिंदू समाज का निर्णय है, यह अनंतकुमार हेगड़े का निर्णय नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप चाहें तो इसे खतरा मानें. सिरासी के सीपी बाजार में एक मस्जिद भी है. यह पहले विजया विट्ठल मंदिर था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नहीं बल्कि कुछ लोगों की मानसिकता है.
वहीं, अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आलोचना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा उनकी संस्कृति को दर्शाती है. सीएम ने कहा कि क्या अनंत कुमार हेगड़े से बेहतर संस्कृति की उम्मीद करना संभव है, जिन्होंने कहा था कि वह केंद्रीय मंत्री रहते हुए संविधान बदल देंगे.
Also Read:
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…