केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने लोकसभा 2019 (आम चुनाव) चुनाव से पहले महागठबंधन और विपक्ष एकता पर बेतुका बयान दिया. उन्होंने विपक्ष को बंदर, लोमड़ी और कौए बताया.
नई दिल्ली. केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अनंत कुमार हेगड़े अक्सर अपने उटपटांग बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार फिर अनंत कुमार हेगड़े ने विपक्ष की तुलना बंदर, गधे, लोमड़ी और कौए से कर दी है. भाजपा सांसद अनंद कुमार हेगड़े ने लोकसभा चुनाव 2019 यानि आम चुनाव से पहले विपक्ष एकता व महागठबंधन को बंदर और लोमड़ी कहा तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइगर बताया.
एक कार्यक्रम में अनंत हेगड़े ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. हमारा विपक्ष एक साथ आ गया है एक तरफ कौवे, बंदर, भालू, लोमड़ी और अन्य सब एक साथ आ गए हैं तो दूसरी तरफ इनका मुकाबला टाइगर से हैं. हमारे पास टाइगर यानी पीएम नरेंद्र मोदी है. देश की जनता को फैसला करना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में टाइगर की जीत हो या बंदर और गधे की.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में भारतीय जनता पार्टी दशकों से होती तो लोग प्लास्टिक की कुर्सी पर नहीं बल्कि चांदी की कुर्सी पर बैठते. कंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के इस बयान की विपक्ष ने आलोचना की. कांग्रेस और जेडीएस ने हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. बता दें इससे पहले कर्नाटक विधानसभा 2018 के दौरान अनंत हेगड़े ने राहुल गांधी के लगातार मंदिर जाने पर, कहा था कि राहुल गांधी खोटा हिंदुत्ववादी बताया था.
लोकसभा 2019 चुनाव में ज्यादा सीटों की नीतीश कुमार की मांग पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में आ सकती है दरार
बसपा-सपा गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं