नई दिल्ली. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी. राहुल के आरोपों पर अनंत कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोलकर संसद को गुमराह किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल ने संसद में बचकाना व्यवहार किया है. उन्होंने राहुल पर तंज करते हुए कहा कि वे उम्र से बड़े तो हो रहे हैं लेकिन सयाने नहीं हो रही. अनंत कुमार ने कहा कि मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राहुल बेहद ही अपरिपक्व हैं और उन्हें किसी तरह का कोई ज्ञान नहीं है.
बता दें कि भारत के संविधान के अनुसार दोनों सदनों के सदस्यों और समितियों को कुछ खास अधिकार मिलते हैं. सदन, समितियां और सदस्यों को सही तरीके से काम करने के लिए ये अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में इस अधिकार के अनुसार यदि कोई सांसद सदन को गुमराह करने की कोशिश करता है या किसी पर झूठे आरोप लगाता है तो उसके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जा सकता है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संसद में राफेल डील को लेकर आरोप लगाया था कि राफेल हवाईजहाज को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में देश से झूठ बोला है.
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…