Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आनंद मोहन के बेटे की शादी आज, देहरादून में लेंगे सात फेरे, सामने आई तस्वीरें

आनंद मोहन के बेटे की शादी आज, देहरादून में लेंगे सात फेरे, सामने आई तस्वीरें

पटना: डीएम जी कृष्णैया हत्या के मामले में जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन अपने विधायक बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) की शादी समारोह में बिजी हैं। उत्तराखंड के देहरादून में कैनाल रोड स्थित लग्जरिया फार्म बाय सॉलिटेयर में विधायक चेतन आनंद आज बुधवार (3 मई) शादी के बंधन […]

Advertisement
आनंद मोहन के बेटे की शादी आज, देहरादून में लेंगे सात फेरे, सामने आई तस्वीरें
  • May 3, 2023 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: डीएम जी कृष्णैया हत्या के मामले में जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन अपने विधायक बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) की शादी समारोह में बिजी हैं। उत्तराखंड के देहरादून में कैनाल रोड स्थित लग्जरिया फार्म बाय सॉलिटेयर में विधायक चेतन आनंद आज बुधवार (3 मई) शादी के बंधन में बंधेंगे। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग के लिए पूरे फार्म हाउस को दुल्हन के जैसे सजा दिया गया है।

दरअसल पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी को लेकर देहरादून में कई दिनों से तैयारी चल रही थी। आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली संग 3 दिन पहले ही देहरादून पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आनंद मोहन अपने सुभाष रोड वाले घर जाने के बजाय किसी होटल में ठहरे हुए हैं।

वहीं आज बुधवार की सुबह आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने भाई की हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिसमें आनंद मोहन और उनकी बेटी लवली, चेतन आनंद और होने वाली बहू आयुषी सिंह के साथ खड़े दिख रहे हैं। हल्दी फंक्शन की तस्वीरों सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

कौन है आनंद मोहन के बेटे की होने वाली बहू ?

बताया जा रहा है कि आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह डॉक्टर हैं। वहीं अब उनके बेटे चेतन आनंद की शादी डाक्टर आयुषी सिंह से होने जा रही है, जो जयपुर में स्थित निम्स मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रही हैं। इतना ही नहीं कल मंगलवार (2 मई) को ओल्ड राजपुर में शहंशाही रिजार्ट में आनंद मोहन के बेटे की ग्रांड काकटेल पार्टी भी हुई, जिसमें तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement