Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘जख्मी जूतों का हस्पताल’ देखकर प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा, बोले- IIM में अध्यापक बनने लायक है ये ‘डॉक्टर’

‘जख्मी जूतों का हस्पताल’ देखकर प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा, बोले- IIM में अध्यापक बनने लायक है ये ‘डॉक्टर’

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने एक जूते की मरम्मत करने वाले एक शख्स की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें उस आदमी ने अपनी दुकान पर एक मजेदार बैनर भी लगा रखा है. जिससे प्रभावित होकर महिंद्रा ने यहां तक कहा डाला कि इस आदमी को इंडियन इंस्टीट्यूट में मार्केटिंग की टीचर होना चाहिए.

Advertisement
Anand Mahindra
  • April 17, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जूते की मरम्मत करने वाले शख्स से प्रभावित हो उसकी खूब प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस आदमी को इंडियन इंस्टीट्यूट में मार्केटिंग पढ़ानी चाहिए. आनंद महिंद्रा ने इस आदमी की फोटो भी ट्वीटर पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. महिंद्रा को व्हाट्सऐप पर किसी ने यह तस्वीर भेजी थी. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें नहीं पता कि यह फोटो कहां से और कब आया. आनंद महिंद्रा ने एक इस अनोखे ‘स्टॉर्टअप’ में निवेश करने की इच्छा जताई है.

दरअसल महिंद्रा ने जो फोटो ट्वीट किया है उसमें देखा जा सकता है कि ची ने अपनी दुकान का नाम ही ‘जख्मी जूतों का हस्पताल’ का रखा है. साथ ही एक बैनर लगा रखा है जिसमें अपना नाम डॉ. नरसीराम लिखा है. उस बैनर पर लिखा है, ओपीडी का समय- सुबह 9 बजे 1 बजे तक, लंच का समय 1 से 2 बजे तक और शाम में दो से 6 बजे तक हस्पताल खुला रहेगा. इसमें आगे लिखा है कि हमारे यहां सभी तरह के जूते का इलाज जर्मन तकनीक से किया जाता है.

आनंद महिंद्रा उनकी इस मार्केटिंग स्किल से इतने प्रभावित हुए और अपने ट्विटर पर यहां तक कह दिया कि यह इंसान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग का अध्यापक बनने के लायक है. महिंद्रा समीह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में फेसबुक डेटा लीक के बाद उन्होंने एक भारतीय सोशल प्लेटफार्म के लिए प्रस्ताव मांगा था. जिस पर अच्छा रेस्पांस भी मिला था.

यह भी पढ़ें- फेसबुक के जवाब में सोशल नेटवर्किंग साइट पर पैसा लगाने को तैयार आनंद महिंद्रा

Apple को-फाउंडर बोले- भारतीय क्रिएटिव नहीं तो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब, आओ कभी हवेली पर !

 

Tags

Advertisement