नई दिल्ली, देश में इन दिनों हर तरफ बस ‘बुलडोजर’ कार्रवाई की जा रही है. अब आनंद महिंद्रा का नाम भी इस कड़ी में शामिल है. जी हां, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना नया लोडर लॉन्च किया है, इस लोडर को बोलचाल की भाषा में लोग बुलडोजर कहते हैं. महिंद्रा कंपनी अपने इस प्रोडक्ट पर […]
नई दिल्ली, देश में इन दिनों हर तरफ बस ‘बुलडोजर’ कार्रवाई की जा रही है. अब आनंद महिंद्रा का नाम भी इस कड़ी में शामिल है. जी हां, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना नया लोडर लॉन्च किया है, इस लोडर को बोलचाल की भाषा में लोग बुलडोजर कहते हैं. महिंद्रा कंपनी अपने इस प्रोडक्ट पर दो-दो स्पेशल गारंटी भी दे रही है.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपनी कंपनी के बैकहो लोडर Mahindra Earthmaster BS4 का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में कंपनी ने दावा किया है कि उसका बैकहो लोडर प्रति लीटर डीजल के हिसाब से सबसे ज्यादा माइलेज देता है. साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है. और अगर किसी ग्राहक को ये दावा गलत लगता है, तो कंपनी अपना बैकहो लोडर वापस ले लेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बैकहो लोडर पर माइलेज के अलावा जो दूसरी गारंटी दी है वह उसके मेंटिनेंस को लेकर है. कंपनी का दावा है कि अगर किसी ग्राहक का बैकहो लोडर खराब होकर बंद पड़ जाता है तो कंपनी 48 घंटे के अंदर उसके बैकहो लोडर को हर-हाल में शुरू करेगी, और अगर कंपनी ऐसा नहीं कर पाई तो ग्राहक को हर दिन 1,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. और अगर किसी ग्राहक को ये दावा गलत लगता है, तो कंपनी अपना बैकहो लोडर वापस ले लेगी. बता दें भारत में आम तौर पर बुलडोजर का पर्याय JCB मशीन होती है. इसी से जुड़े एक यूजर के सवाल पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो हमेशा से जेसीबी का सम्मान करते आए हैं. आनंद महिंद्रा का यह बुलडोज़र सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी