Anand Mahindra: 13 वर्षीय लड़की को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर, जानिए वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की ने खुद को और अपनी छोटी बहन को टेक्नोलॉजी की सहायता से बचाया था. उस बच्ची ने अमेजन के वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट डिवाइस एलेक्सा की सहायता से हमलावर बंदर को भगा दिया था. अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उसके हौसले […]

Advertisement
Anand Mahindra: 13 वर्षीय लड़की को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर, जानिए वजह

Deonandan Mandal

  • April 6, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की ने खुद को और अपनी छोटी बहन को टेक्नोलॉजी की सहायता से बचाया था. उस बच्ची ने अमेजन के वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट डिवाइस एलेक्सा की सहायता से हमलावर बंदर को भगा दिया था. अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उसके हौसले का सम्मान करते हुए 13 वर्षीय लड़की को जॉब ऑफर कर दिया है।

आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?

इस 13 वर्षीय बच्ची के घर में अचानक बंदर घुस आया था, जिसके बाद धैर्य और साहस का परिचय देते हुए 13 वर्षीय लड़की ने एलेक्सा को कुत्ते की आवाज निकालने का निर्देश दिया था. यह परिणाम सफल साबित हुई और कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर घर से भाग गया. इस बात की जानकारी जब आनंद महिंद्रा को मिली तो उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज के युग का महत्वपूर्ण सवाल यह है कि हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक. इस बच्ची की स्टोरी से हमें पता चलता है कि इंसानों की सहायता के लिए टेक्नोलॉजी को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बच्ची की सोचने की तरीका बेहद अलग है।

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा कि यदि हम अपनी बुद्धि का सही से इस्तेमाल करें तो कई सारी घटनाएं टाल सकते हैं. हमें स्थिति के मुताबिक फैसले लेने चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बच्ची की बहादुरी को सलाम।

यह भी पढ़ें –

एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति

Advertisement