बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शुक्रवार को रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म सुपर-30 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए मंगलवार को रितिक रोशन खुद पटना पहुंचे जहां उन्होंने आनंद कुमार को शॉल पहनाकर उनके पैर छुए. सुपर-30 दरअसल बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म है जिसमें रितिक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. बिहार में सुपर-30 अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी सूचना दी.
आनंद कुमार ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सुपर-30 को बिहार में टैक्स फ्री किए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया. रितिक रोशन ने भी आनंद कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये अद्भुत है आनंद सर, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद.
वीडियो क्रेडिट- बिहार लाइव सिटीज
बता दें कि यह पहला मौका है जब सुपर 30 के हीरो रितिक रोशन किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार पहुंचे हैं. रितिक रोशन की यह फिल्म बेशक बिहार से जुड़ी है लेकिन इसकी शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई. 12 जुलाई को हुई रिलीज सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और मंगलवार तक करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…