Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Anand Kumar Hrithik Roshan Super 30 Bihar Promotion: सुपर 30 का प्रमोशन करने पटना पहुंचे ऋतिक रोशन ने छुए आनंद कुमार के पांव, वीडियो वायरल

Anand Kumar Hrithik Roshan Super 30 Bihar Promotion: सुपर 30 का प्रमोशन करने पटना पहुंचे ऋतिक रोशन ने छुए आनंद कुमार के पांव, वीडियो वायरल

Anand Kumar Hrithik Roshan Super 30 Bihar Promotion: प्रोफेसर आनंद कुमार के जीवन पर बनी रितिक रोशन की फिल्म सुपर-30 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस दौरान ऋतिक रोशन फिल्म का प्रमोशन करने बिहार पहुंचे जहं उन्होंने कार्यक्रम में आनंद कुमार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही पांव छूकर उनका आशिर्वाद लिया.

Advertisement
Anand Kumar Hrithik Roshan Super 30 Bihar Promotion: After super 30 realease hrithik roshan in patna bihar for film promotion bow down take blessings from anand kumar meet cm nitish kumar
  • July 16, 2019 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शुक्रवार को रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म सुपर-30 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए मंगलवार को रितिक रोशन खुद पटना पहुंचे जहां उन्होंने आनंद कुमार को शॉल पहनाकर उनके पैर छुए. सुपर-30 दरअसल बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म है जिसमें रितिक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. बिहार में सुपर-30 अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी सूचना दी.

आनंद कुमार ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सुपर-30 को बिहार में टैक्स फ्री किए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया. रितिक रोशन ने भी आनंद कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये अद्भुत है आनंद सर, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद.

वीडियो क्रेडिट- बिहार लाइव सिटीज 

बता दें कि यह पहला मौका है जब सुपर 30 के हीरो रितिक रोशन किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार पहुंचे हैं. रितिक रोशन की यह फिल्म बेशक बिहार से जुड़ी है लेकिन इसकी शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई. 12 जुलाई को हुई रिलीज सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और मंगलवार तक करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.

Super 30 Declared Tax Free In Bihar: आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 बिहार में हुई टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन ने सीएम नितीश कुमार को कहा धन्यवाद

Hrithik Roshan Celebrates Super 30 Success: ऋतिक रोशन की सुपर 30 की सक्सेस पर फराह खान ने दी दावत, सानिया मिर्जा, सोनू सूद, डायना पेंटी समेत कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी का दिखा अनोखा अंदाज

Tags

Advertisement