नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का कहना है कि दुनिया को एक ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए जो कोरोना से भी घातक होगा. मिली जानकारी के मुताबिक WHO चीफ ने बताया कि आने वाले वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोगों की जान जाएगी. इतना ही नहीं हाल ही में ग्लोबल हेल्थ बॉडी ने ये ऐलान किया कि कोरोना महामारी अब हेल्थ इमरजेंसी नहीं रही है.
दरअसल WHO चीफ ने जिनेवा में अपनी सालाना हेल्थ कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये वक्त आने वाली महामारी को रोकने के लिए है, इसके लिए बातचीत को आगे बढ़ाने का वक्त है. इसके अलावा WHO प्रमुख ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ल्ड हेल्थ क्रॉन्फ्रेंस की एक बैठक में चेतावनी दी कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 प्राइमरी बीमारियों की पहचान की है, जो जनता की हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. जानकारी के मुताबिक उपचार की कमी या महामारी पैदा करने की उनकी क्षमता की वजह से उन्हें सबसे ज्यादा जोखिम भरा माना गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी आने के समय दुनिया तैयार नहीं थी, जो एक सदी में सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट बनकर सामने आया था.
WHO चीफ ने सभा में बताया कि पिछले 3 सालों में कोरोना ने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया था. इसमें करीब 70 लाख लोगों की मौत हुई थी, लेकिन हमे पता हैं कि आंकड़े इससे अधिक हो सकते है, जो लगभग 2 करोड़ के आस-पास होगी.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि अगर हम परिवर्तन नहीं करेंगे जो किए जाने चाहिए तो कौन करेगा? और, अगर अभी नहीं बनाए तो कब..,आने वाली महामारी दस्तक दे रही है और वो आएगी भी. उन्होंने आगे कहा कि हमें निर्णायक, सामूहिक और समान रूप से जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद में एक…
टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने कहा राहुल ने प्रताप सारंगी जोर से धक्का दिया, जिससे…
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…