मस्जिद को दान में मिला एक अंडा 2.26 लाख में हुआ नीलाम, जानें क्या है इसमें खास?

नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सेब शहर में एक मस्जिद बनाने के लिए चंदा जमा किया जा रहा था। इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिससे हर कोई हैरान हो गया। बता दें कि चंदा इकट्ठा करने के लिए यहां एक अंडे की नीलामी की गई। बता दें कि हैरान करने वाली बात ये है कि यह अंडा 2.26 लाख रुपये में निलाम हुआ। अब हर कोई हैरान है कि इस अंडे में ऐसा क्या खास है जो ये इत ने रुपये में निलाम हुआ है।

एक बुजुर्ग महिला ने दिया था दान

बता दें कि यह घटना श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर सोपोर के मालपोर गांव की है, जहां स्थानीय मस्जिद समिति ने नकद तथा वस्तु दोनों रूपों में दान इकट्ठा करना शुरू किया। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपनी मुर्गी द्वारा दिए गए ताजे अंडे को दान किया है। मस्जिद कमेटी ने वस्तु के रूप में दिए गए सभी दान को नीलामी के लिए रखा और इस दौरान अंडा सबसे अधिक कीमत के साथ निलाम हुआ।

तीन बार हुई निलामी

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि लोग तीन दिनों तक अंडे पर बोली लगाते रहे तथा हर दिन के बाद, सफल बोली लगाने वाले ने अपनी बोली की राशि का भुगतान किया और फिर ज्यादा पैसे जुटाने के लिए अंडे को फिर से दान के रूप में समिति को वापस कर दिया। नीलामी के अंतिम दिन दानिश अहमद नाम के एक युवा व्यापारी ने अंडे को 70,000 रुपये में खरीदा।

यह भी पढ़ें-

झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tags

egghindi newsIndia News In Hindiinkhabarjammu kashmir newsNews in HindiTrending newsviral news
विज्ञापन