September 19, 2024
  • होम
  • भारत में एक ऐसा इलाका जहां लिव इन में रहने के बाद तय होती है शादी, गजब है यहां के नियम

भारत में एक ऐसा इलाका जहां लिव इन में रहने के बाद तय होती है शादी, गजब है यहां के नियम

नई दिल्ली: भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां आज भी लोग रूढ़िवादी नियमों से जुड़े हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही इलाके के बारे में बताएंगे, जहां शादी से पहले लिव-इन में रहने के बाद ही शादी तय होती है।

यह नियम है पुराना

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में पाए जाने वाले इस जनजाति का नाम मुड़िया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस जनजाति में यह नियम बहुत दिनों से चलता आ रहा हैं. इस नियम के अनुसार लड़का और लड़की एक दूसरे को जानने के लिए लिव इन में रहते हैं. इनमें उनकी सहायता घरवाले और समाज करता है. इतना ही नहीं, उनके लिए घर के सामने एक अस्थाई घर बनाया जाता है जिसे घोटूल कहा जाता है. घोटूल में कुछ दिनों तक रहते हैं।

एक दूसरे को जानने की कोशिश

इस घोटूल को बांस और बल्ली से तैयार किया जाता है, घोटूल बहुत बड़ा आंगन वाला घर होता है. इसके बाद कुछ दिनों तक इस घर में रहकर एक दूसरे को जानने-समझने की कोशिश करते हैं और साथ में समय बिताते हैं. साथ ही समाज से जुड़ी अस्थाओं के बारे में जानते हैं. इसके बाद लड़के और लड़कियां अपने लिए जीवन साथी चुनते हैं. इस जनजाति के लोग छत्तीसगढ़ के बस्तर और अन्य इलाकों में पाए जाते हैं।

बाहर नहीं होती है शादी

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार घोटूल में रहने वाले लड़कों को चेलिक और लड़कियों को मोटियारी कहा जाता है. आज भी इस जनजाति के लोग कायदे से इस नियम का पालन करते हैं. यह भी कहा जाता है कि लड़का अपने ही जनजाति में लड़की से शादी करेगा और यही नियम लड़कियों पर भी लागू होती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन