नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोदी गुजरात में अपना जन्मदिन मनाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अमूल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास एनिमेटिड वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अमूल ने कैप्शन में लिखा- अमूल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन की ढ़ेरों बधाईयां.
एनिमेटिड वीडियो में अमूल ने पीएम मोदी के लिए बनाए हुए अपने सारे कार्टून पोस्टर दिखाए हैं. अमूल अपने डेयरी प्रोडेक्टस के साथ-साथ अपने कार्टून पोस्टर के लिए भी मशहूर है. हर ताजे मुद्दे पर अमूल बड़ी बेबाकी से अपनी राय पोस्टर के जरिए पेश करता है. इस बार भी अमूल ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक कार्टून पोस्टर जारी किया है. जिसमें अमूल गर्ल मोदी जी को मिठाई खिलाती नजर आ रही है और पोस्टर की टैगलाइन दी गई- मोदी जी, कुछ मीठा जी.
लोगों को अमूल का ये कार्टून पोस्टर बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड के कलाकर सभी लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. यहां तक की उनकी राजनीतिक विरोधी समझे जाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी है. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन सप्ताह को स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा साफ किया जा रहा है.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…