Advertisement

मदर डेयरी के बाद क्या Amul दूध के दाम बढ़ने को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान

नई दिल्ली. देश में बढ़ते महंगाई के साथ ही दूध के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों ही मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया था. इसके बाद से अमूल दूध के दाम बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. ऐसे में, अब इसे लेकर एक […]

Advertisement
मदर डेयरी के बाद क्या Amul दूध के दाम बढ़ने को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान
  • November 27, 2022 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश में बढ़ते महंगाई के साथ ही दूध के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों ही मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया था. इसके बाद से अमूल दूध के दाम बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. ऐसे में, अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के एमडी आर एस सोढ़ी ने इस मुद्दे पर एक बड़ी बात कही है.

‘दाम बढ़ाने की कोई प्लानिंग नहीं’

खबरों के मुताबिक, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा है कि फ़िलहाल कंपनी की अपने दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. गौरतलब है कि GCMMF ही अमूल ब्रांड का संचालन करता है और यहीं से दाम तय किए जाते हैं. यहां बता दें इस साल अब तक अमूल दूध के दाम अब तक तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं, और अब मदर डेयरी के दाम बढ़ने के बाद फिर से अमूल दूध के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन अब कंपनी की ओर से आया ये बयान राहत देने वाला है.

रोज़ाना इतना दूध बेचती है कंपनी

Amul का दूध मुख्य रूप से गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के मार्केट में सबसे ज्यादा बेचा जाता है, एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध बेचती है और अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही प्रतिदिन की खपत करीब 40 लाख लीटर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल तीन बार दूध की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद राहत देते हुए GCMMF एमडी ने कहा है कि अक्टूबर में पिछली बार रिटेल रेट में इजाफे के बाद से लागत में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
गौरतलब है, देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने दूध की कीमतों में आखिरी बार अक्टूबर 2022 में बढ़ोतरी की थी और इससे पहले अगस्त महीने में दाम बढ़ाए गए थे.

 

 

G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: 95वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ‘G-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा मौका’

Advertisement