Amul : कंपनी के एमडी RS Sodhi ने अचानक दिया इस्तीफ़ा , 12 साल बाद ये संभालेंगे पदभार

नई दिल्ली : दूध की सप्लाई करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी अमूल लिमिटेड के मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी ने सोमवार(9 जनवरी) को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके बाद ये पद GCMMF के सीओओ जयन मेहता को सौंपा गया है. बता दें, साल 2010 […]

Advertisement
Amul : कंपनी के एमडी RS Sodhi ने अचानक दिया इस्तीफ़ा , 12 साल बाद ये संभालेंगे पदभार

Riya Kumari

  • January 9, 2023 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दूध की सप्लाई करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी अमूल लिमिटेड के मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी ने सोमवार(9 जनवरी) को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके बाद ये पद GCMMF के सीओओ जयन मेहता को सौंपा गया है. बता दें, साल 2010 से मैनेजिंग डायरेक्टर का पद सोढ़ी ही संभाल रहे थे. अब उन्होंने 12 साल बाद कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

 

2010 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

ख़बरों की मानें तो अमूल कंपनी के साथ सोढ़ी ने बतौर सीनियर मैनेजर सेल्स अपना करियर शुरू किया था. जून 2010 में आरएस सोढ़ी को कंपनी ने प्रमोट करते हुए एमडी का पद दिया था. गौरतलब है कि चार साल पहले ही MD पद पर उनके कार्यकाल को पांच साल का विस्तार भी दिया गया था. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) की बोर्ड बैठक में उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है. मालूम हो GCMMF देश भर में अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली मूल फर्म है.

ऐसा रहा करियर

RS Sodhi उर्फ़ डॉक्टर रूपिंदर सिंह सोढ़ी ने पहली बार साल 1982 में अमूल में एंट्री ली. 2000-2004 तक, वह कंपनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग का कार्यभार संभालते रहे. इसके बाद जून 2010 में वह एमडी पद पर जिम्मेदारी लेने आए. जुलाई 2022 में वह देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. अब सोमवार को GCMMF बोर्ड के चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई हम्बल के नेतृत्व में हुई बैठक में उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है.

फिलहाल उनकी जगह अस्थायी तौर पर अमूल के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी जयन मेहता संभालेंगे. उन्हें इससे पहले भी प्रभारी बनाया गया था. साल 2018 में तत्कालीन एमडी के. रथनाम के इस्तीफे के बाद भी वह यह कार्यभार संभाल चुके हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement