Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amritsar Train Accident: कुछ लोग ट्रेन से कटकर मर रहे थे और जिंदा रहते मर चुके कुछ लोग वीडियो बना रहे थे

Amritsar Train Accident: कुछ लोग ट्रेन से कटकर मर रहे थे और जिंदा रहते मर चुके कुछ लोग वीडियो बना रहे थे

Amritsar Train Accident: बीते शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के कार्यक्रम के बीच ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 61 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 70 से अधिक लोग घायल है. इस हादसे के बाद उस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आने लगे.

Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से अब तक लगभग 61 लोगों का मौत हो गई. जबकि 70 से अधिक घायल है.
  • October 20, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर: बीते शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर के पास जोड़ा बाजार इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हुआ. दरअसल रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर लगभग 500 से अधिक लोग रावण दहन देख रहे थे. जैसे ही रावण का दहन किया गया, पटाखे फूटने लगे और इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. लेकिन पटाखों की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. जिस कारण तेज रफ्तार से आती ट्रेन की चपेट में आने से अब तक लगभग 61 लोगों का मौत हो गई. जबकि 70 से अधिक घायल है. इस हादसे के दौरान कुछ लोग रावण दहन का वीडियो बना रहे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आकर लोगों की मौत हो गई. और ये पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया.

इस हादसे के बाद उस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आने लगे. लेकिन इन सब बातों के बीच सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि जब लोगों ने तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में लोगों को आते देखा तो वीडियो बना रहे लोगों के हाथ तक नहीं कांपे. लोग हादसे से पहले जिस तरह वीडियो बना रहे थे उसके बाद भी वह उसी अंदाज में वीडियो बनाते नजर आए. अब सवाल ये उठता है कि क्या उनके अंदर की इंसानियत खत्म हो गई थी? वह ट्रेन की चपेट में आ रहे लोगों का वीडियो बनाकर क्या साबित करना चाहते थे? इन सब सवालों के बीच एक सबसे अहम सवाल खड़ा होता है कि जब कोई इंसान मर रहा हो और आप वीडियो बनाने में मशगूल हो तो हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्रेस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के घर वालों को 2 लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है.

https://twitter.com/VORdotcom/status/1053344816141021184

https://twitter.com/Gurvinderhayer0/status/1053591503577083905

Amritsar Train Accident: तेज रफ्तार डीएमयू से 2 मिनट पहले ही धीमी गति से गुजरी थी दूसरी ट्रेन

Amritsar Train Accident: ट्रेन रोकने के लिए 650 मीटर चाहिए, इमरजेंसी ब्रेक से पलट जाती ट्रेन, ड्राइवर ने स्पीड घटाई पर नहीं बची जान

Tags

Advertisement