नई दिल्ली: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है. जानकारी के अनुसार किरणदीप कौर इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट में चढ़ रही थी. बता दें, ये तीसरी बार है जब किरणदीप कौर ने देश छोड़ने का प्रयास किया है. दूसरी ओर अमृतपाल को ढाई महीने पहले पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि दोपहर 1.25 बजे किरणदीप कौर दिल्ली एयरपोर्ट से बर्मिंघम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने वाली थी. इस बीच इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक ब्रिटिश नागरिक को लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के तहत हवाई अड्डे पर रोक दिया. बता दें, किरणदीप कौर ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन कहा जा रहा है कि अभी तक उसने चंडीगढ़ में ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास से संपर्क नहीं किया है. दरअसल उन मामलों में जहां नागरिक को उसके देश जाने से रोक दिया जाता है वहां वकील की मदद लेने के अलावा कुछ और नहीं किया जा सकता है.
गौरतलब है कि ये किरणदीप कौर का तीसरा प्रयास है जब वह ब्रिटेन के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी. इससे पहले भी वह दो बार ब्रिटेन जाने का प्रयास कर चुकी हैं. इससे पहले 20 अप्रैल को भी किरणदीप को ब्रिटेन की फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था. उस समय कौर श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूके की फ्लाइट लेने के लिए पहुंची थी. किरणदीप कौर के पति और खालिस्तान समर्थित समूह वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह इस समय जेल में बंद है.
जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ 18 मार्च को पंजाब के अमृतसर के गांव जल्लूपुर खेड़ा से मोगा के लिए निकला था। तब से लेकर आज तक अमृतपाल सिंह और उसकी पत्नी किरणदीप कौर नहीं मिले है। बता दें कि करीब डेढ़ महीने के बाद किरणदीप कौर अमृतपाल सिंह से मिलने डिब्रूगढ़ जेल पहुंची है. बता दें कि इससे पहले अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को 20 अप्रैल को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने विदेश जाने से रोका था।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…