खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, परिवार बोला बड़ी साजिश

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक और खांडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. हरप्रीत की गिरफ्तारी पर उसके पिता ने सरकार पर झूठे मामले में बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. जांच रिपोर्ट में नशे की पुष्टि फिल्लौर के एसएसपी […]

Advertisement
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, परिवार बोला बड़ी साजिश

Aniket Yadav

  • July 12, 2024 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक और खांडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. हरप्रीत की गिरफ्तारी पर उसके पिता ने सरकार पर झूठे मामले में बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है.

जांच रिपोर्ट में नशे की पुष्टि

फिल्लौर के एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि, जब पुलिस ने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया तब वो नशे की हालत में था. जांच में भी हरप्रीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नाकेबंदी में पकड़ा गया

जलंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया, ” हरप्रीत सिंह के साथ उसके दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया हैं. हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह लुधियाना निवासी संदीप अरोड़ा से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर लौट रहे थे. फिल्लौर हाईवे पर लगी नाकेबंदी के दौरान दोनो को गिरफ्तार किया गया. क्रेटा कार में सवार दोनों आरोपी नशे की हालत में थे. कुछ समय बाद संदीप अरोड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है.”

 

पिता ने लगाया साजिश का आरोप

अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने मीडिया से बात की, और कहा कि जनता का हमारे परिवार पर भरोसा  है.इसी भरोसे और परिवार को तोड़ने के लिए सरकार अब ये गलत नीति अपना रही है. जहां वास्तव में नशा खत्म करने की जरूरत है वहां पुलिस और सरकार कुछ नही करती है, और यहां निर्दोष परिवारों को फंसाने में लगी है. इसके अलावा अमृतपाल सिंह से चुनाव हारे कुलबीर जीरा ने कहा कि इस घटना ने पूरे सिख धर्म को शर्मसार किया है.

बता दें कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह ने पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाई थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में भी आया था. अमृतपाल और उसके साथी पंजाब में नशा मुक्ति केंद्र भी चलाते थे.

 

ये भी पढ़ें- तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप

दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री की बढ़ोतरी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Advertisement