नई दिल्ली: एक तरफ अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ख़ाक छान रही है दूसरी ओर उसका कोई अता पता ही नहीं है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि अमृतपाल सिंह को दिल्ली की सड़कों पर बेख़ौफ़ घूमते देखा गया है. बताया जा रहा है कि मधु विहार की सड़क पर अमृतपाल दिखाई दिया है. जिसका एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में अमृतपाल बिना पगड़ी के दिखाई दे रहा है इसके अलावा उसने चेहरे पर पुलिस से बचने के लिए मास्क भी लगाया हुआ है.
गौरतलब है कि 18 मार्च से पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा था कि वह नेपाल फरार हो गया है जहां पुलिस अब खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख की तलाश में 9 राज्यों समेत नेपाल में भी छापेमारी कर रही है.
नेपाली अखबार ने लिखा है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने 25 मार्च को नेपाल के वाणिज्य सेवा विभाग को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में भारतीय दूतावास ने नेपाल की विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। बता दें कि, भारतीय दूतावास ने अभी तक ऐसे किसी पत्र की पुष्टि नहीं की है।
काठमांडू पोस्ट ने दावा किया है कि भारतीय दूतावास के पत्र की एक प्रति उसके पास है। उसी पत्र के आधार पर ही अखबार ने कहा है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है। इसके साथ ही अखबार ने कई स्त्रोतों का हवाला देते हुए ये भी कहा है कि भारतीय दूतावास के पत्र और अमृतपाल सिंह के व्यक्तिगत विवरण को होटल से लेकर एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसी को भेज दिया है।
गौरतलब है कि, भारतीय खुफिया एजेंसियों का ऐसा मानना है कि अमृतपाल सिंह के पास अलग-अलग पहचान के कई फर्जी पासपोर्ट हैं। 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने जब खालिस्तानी नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, उसके बाद से वो फरार है। पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने के बावजूद कट्टरपंथी अलगाववादी वहां से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। पिछले लगभग 10 दिनों से पंजाब पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां करीब 9 राज्यों में अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…