चण्डीगढ़: भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में वह सरेंडर कर सकता है।
इस मामले में दूसरी ओर इस बात को लेकर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द करने का ऐलान कर दिया हैं। वहीं इसी के साथ 14 अप्रैल तक किसी पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
वहीं अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस की कोशिश है कि वह किस भी धार्मिक स्थल में प्रवेश न कर सके। केवल यहीं नहीं पुलिस की ओर से विशेष सर्च ऑपरेशन तक चलाया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इससे पहले भगोड़े अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उसने जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी लेकिन अकाल तख्त के जत्थेदार ने ऐसा न कर सीधे आज शुक्रवार को विशेष सभा बुलाई है। मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को जब भगोड़े अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत होशियारपुर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी। इस बीच गुरुद्वारे के एक प्रमुख शख्स अमृतसर जाकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिले थे। उसके जरिए अमृतपाल ने सरेंडर करने की बात वहां तक पहुंचाई थी परन्तु वह उसमें नाकामयाब रहे थे।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…