चंडीगढ़: पंजाब में खालिस्तान का समर्थन करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल के 9 करीबियों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस ने रद्द कर दिए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल और उसके करीबियों […]
चंडीगढ़: पंजाब में खालिस्तान का समर्थन करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल के 9 करीबियों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस ने रद्द कर दिए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल और उसके करीबियों ने बवाल किया था, उसे देखते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल के कुल 10 समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इनमें से 9 के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं जबकि 10वें साथी का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना हुआ है। इसे लेकर पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को लेटर लिख दिया है। पंजाब पुलिस के अफसर इस कार्रवाई के बारे में ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं। बता दें, पुलिस अमृतपाल के करीबियों पर भी पैनी नजर रख रही हैं।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के जिन 9 साथियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए हैं वो ये हैं – अमृतसर का हरजीत सिंह व बलजिंदर सिंह, कोटकपूरा का राम सिंह बराड़, मोगा का गुरमत सिंह, संगरूर का अवतार सिंह, पटियाला का हरप्रीत देवगन और फरीदकोट का गुरभेज सिंह और तरनतारन का वरिंदर सिंह व अमृतपाल। तरनतारन के तलविंदर सिंह का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना है इसलिए अभी उसका लाइसेंस रद्द नहीं हुआ है। उस पर रिव्यू करने के लिए संबंधित स्टेट को लेटर लिखा गया है।
आपको बता दें, अमृतपाल पिछले साल भारत लौटने और सिख उपदेशक बनने से पहले दुबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। उन्होंने अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित एक सामाजिक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का नेतृत्व किया, जिनकी पिछले साल फरवरी में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक पाकिस्तान और अन्य देशों से फंडिंग हासिल कर रहे हैं और राज्य पुलिस समस्या से निपटने में सक्षम है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार