Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amrit Udyan Opening: फरवरी से खुलेगा आम लोगों के लिए अमृत उद्यान, जानें कई अहम जानकारी

Amrit Udyan Opening: फरवरी से खुलेगा आम लोगों के लिए अमृत उद्यान, जानें कई अहम जानकारी

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने के लिए तैयार है। 2 फरवरी से लोग अमृत उद्यान में लगे अलग-अलग तरीके के फूलों, फव्वारों, सर्कुलर गार्डन की खूबसूरती को करीब से देख सकेंगे। ये उद्यान 31 मार्च तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान घूमने के लिए […]

Advertisement
Amrit Udyan Opening
  • January 29, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने के लिए तैयार है। 2 फरवरी से लोग अमृत उद्यान में लगे अलग-अलग तरीके के फूलों, फव्वारों, सर्कुलर गार्डन की खूबसूरती को करीब से देख सकेंगे। ये उद्यान 31 मार्च तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान घूमने के लिए आपको टिकट लेनी होगी, जो एकदम फ्री होता है।

एंट्री का वक्त

अमृत उद्यान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एंट्री मिलेगी, लेकिन आप 5 बजे तक उद्यान का नजारा देख सकते हैं। उद्यान में घूमने के लिए आने वाले लोग 6 स्लॉट में घूम सकेंगे। दो स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक खुले रहेंगे। एक स्लॉट में 7500 लोग एक साथ घूम पाएंगे। वीकेंड पर हर शिफ्ट में 10000 लोगों को उद्यान में जाने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरीके से सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे की चार शिफ्ट्स में 5000 और वीकेंड पर 7500 लोगों को अनुमति दी जाएगी।

विशेष श्रेणी के लिए इस दिन खुलेगा

अमृत उद्यान 22 फरवरी को दिव्यांग लोगों के लिए

23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक, पुलिसकर्मियों के लिए

एक मार्च को महिलाओं और जनजातीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए

5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रहेगा।

इस तरह मिलेगा टिकट

अमृत उद्यान घूमने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा। टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट ले सकते है और वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट लिया जा सकता है। अमृत उद्यान के साथ-साथ पर्यटक राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले से अपना स्लॉट बुक करना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें लोग अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और बच्चों के लिए दूध की बोतल ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- http://Bigg Boss 17: जन्मदिन पर मुनव्वर को मिला जीत का तोहफा, जश्न में डूबे डोंगरी के लोग

 

 

 

 

Advertisement