Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल से खुलने जा रहा है अमृत उद्यान, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा घूमने का समय

कल से खुलने जा रहा है अमृत उद्यान, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा घूमने का समय

नई दिल्ली। रविवार 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन द्वारा एक बयान जारी हुआ, जिसमें बताया गया कि आम जनता के लिए जल्द ही अमृत उद्यान का दरवाजा खुलेगा। राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक ही खुलेगा। दर्शक भ्रमण का समय सुबह 10 बजे से शाम चार […]

Advertisement
(Amrit Udyan)
  • January 30, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रविवार 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन द्वारा एक बयान जारी हुआ, जिसमें बताया गया कि आम जनता के लिए जल्द ही अमृत उद्यान का दरवाजा खुलेगा। राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक ही खुलेगा। दर्शक भ्रमण का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।

मुगल गार्डन बना अमृत उद्यान

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया है। शनिवार को भारत सरकार ने ऐतिहासिक और शानदार मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया। इस गार्डेन के द्वार आम जानता के लिए साल में केवल एक ही बार खोले जाते हैं। वर्षो से मुग़ल गार्डन के नाम से प्रसिद्ध यह गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा

रविवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि अमृत उद्यान आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा। इस उद्यान को देखने के लिए दर्शक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आ सकते हैं। बयान के अनुसार यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुला रहेगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement