जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में 25 मई को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट को गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए थे। अब खबर सामने है कि सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है जिन्होंने अमरीन भट्ट पर गोली चलाई थी। बताया […]
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में 25 मई को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट को गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए थे। अब खबर सामने है कि सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है जिन्होंने अमरीन भट्ट पर गोली चलाई थी। बताया गया है कि दोनों आतंकी कश्मीर के अवंतीपुरा में मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने अमरीन भट के हत्यारों को मार गिराने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था और करीब 2 दिन बाद दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
Both killers (LeT #terrorists) of Late Amreen Bhat, an artist, trapped in #Awantipora #encounter. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/VhH5Ansfjb
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 26, 2022
सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए खास ऑपरेशन लांच किया था। तमाम जगहों से इनपुट मिलने के बाद सेना को पता लगा कि दोनों आतंकी अवंतीपुरा इलाके में छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने उन्हें खीरा और उसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में अंत में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 2 साल के भतीजे के साथ खड़ी थी। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।वहीं उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी है और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को भी दहशतगर्दो ने 2 आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर तबातोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस हमले में उनकी 9 साल की बेटी घायल हो गई थी। बेटी अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रही थी। कांस्टेबल छुट्टी पर चल रहे थे।
दूसरे हमले की बात करें तो यह घाटी के कुलगाम में हुआ। जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग की थी। इस घटना में 15 आम नागरिक घायल हो गए थे।
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?