Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरीन भट्ट मर्डर: सुरक्षाबलों ने टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को किया ढेर

अमरीन भट्ट मर्डर: सुरक्षाबलों ने टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में 25 मई को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट को गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए थे। अब खबर सामने है कि सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है जिन्होंने अमरीन भट्ट पर गोली चलाई थी। बताया […]

Advertisement
अमरीन भट मर्डर
  • May 27, 2022 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में 25 मई को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट को गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए थे। अब खबर सामने है कि सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है जिन्होंने अमरीन भट्ट पर गोली चलाई थी। बताया गया है कि दोनों आतंकी कश्मीर के अवंतीपुरा में मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने अमरीन भट के हत्यारों को मार गिराने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था और करीब 2 दिन बाद दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

सुरक्षाबलों ने ऐसे किया ढेर

सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए खास ऑपरेशन लांच किया था। तमाम जगहों से इनपुट मिलने के बाद सेना को पता लगा कि दोनों आतंकी अवंतीपुरा इलाके में छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने उन्हें खीरा और उसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में अंत में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 2 साल के भतीजे के साथ खड़ी थी। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।वहीं उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी है और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पिता को बचाना चाहती थी बेटी

इससे पहले मंगलवार को भी दहशतगर्दो ने 2 आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर तबातोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस हमले में उनकी 9 साल की बेटी घायल हो गई थी। बेटी अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रही थी। कांस्टेबल छुट्टी पर चल रहे थे।

दूसरे हमले की बात करें तो यह घाटी के कुलगाम में हुआ। जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग की थी। इस घटना में 15 आम नागरिक घायल हो गए थे।

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement