नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्या को लेकर नया खुलास किया है। एनआईए ने दावा किया है कि हत्याकांड के बाद जश्न मनाने के लिए आरोपियों ने एक बिरयानी पार्टी आयोजन किया था। एनआईए ने एक विशेष अदालत को बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दो नए आरोपी हत्या का जश्न मनाने के लिए ‘बिरयानी पार्टी’ में मौजूद थे।
एनआईए ने बुधवार को अमरावती से गिरफ्तार किए गए दो नए आरोपी मौलवी मुशफीक अहमद (41) और अब्दुल अरबाज (23) को विशेष न्यायाधीश ए.के. लाहोटी के समक्ष पेश किया। एनआईए ने विशेष अदालत से आरोपियों को हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने 12 अगस्त तक दोनों आरोपियों कोएनआईए की हिरासत में भेज दिया।
जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि दोनों आरोपियों ने हत्याकांड के बाद कथित तौर पर अन्य आरोपियों की छुपे रहने में मदद की थी। एनआईए ने दावा किया है कि हत्याकांड के बाद जश्न मनाने के लिए एक बिरयानी पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें मुशफीक और अब्दुल दोनों ओरापी मौजूद थे।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने पर उमेश कोल्हे की 21 जून को अमरावती शहर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एनआईए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुकी है।
गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट शो के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी का समर्थन करने के मामले में उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसी ही एक और हत्या उमेश कोल्हे की हुई थी। जिसका खुलासा उदयपुर हत्या के बाद हुआ था। बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…