Amrapali CMD Anil Sharma Arrest: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा समेत 2 अन्य डायरक्टेर्स को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. अनिल शर्मा वर्तमान में आम्रपाली फ्लैट खरीदार मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में हैं. यह मामला नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में बनाए गए अपार्टमेंट्स में खरीददारों को भुगतान के बावजूद फ्लैट का स्वामित्व नहीं मिलने से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने तीनों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के सीएमडी अनिल शर्मा समेत कंपनी के दो अन्य डायरेक्टर की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आम्रपाली फ्लैट खरीदार मामले में सुनवाई की, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने पुलिस को आम्रपाली के सीएमडी अनिल शर्मा समेत दो अन्य डायरेक्टर्स को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आम्रपाली के सीएमडी अनिल शर्मा और दो डायरेक्टर शिवप्रिया और अजय कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने की अर्जी भी दी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया और तीनों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. तीनों अभियुक्त फिलहाल यूपी की नोएडा पुलिस की हिरासत में हैं.
Supreme Court has also directed the forensic auditors to complete their detailed investigation on transfer and or divergence of homebuyers money by Amrapali group before March 22, and fixed the matter for further hearing to March 26. https://t.co/ydOubds4hC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस अनिल शर्मा के साउथ दिल्ली में स्थित बंगले के साथ शिवप्रिया और अजय कुमारी की प्रोपर्टी को सील करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि फॉरेंसिक ऑडिटर्स 22 मार्च से पहले आम्रपाली कंपनी द्वारा खरीदारों के पैसे के स्थानांतरण की गहनता से जांच करें और 26 मार्च को अगली सुनवाई के दौरान इसकी रिपोर्ट पेश करें.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक आपराधिक शाखा के पास दिल्ली के एक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपनी ने नोएडा में उसे फ्लैट बेचा था. पीड़ित ने फ्लैट का भुगतान कर दिया, उसे कंपनी ने 2013 में फ्लैट का स्वामित्व देने का वादा किया था. लेकिन उसे अभी तक उस फ्लैट का स्वामित्व नहीं मिल पाया है. उनके साथ ऐसे कई फ्लैट खरीददार हैं जिन्हें भुगतान करने के बावजूद फ्लैट का स्वामित्व नहीं मिल पाया है. नोएडा पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
Pakistan Blackmailing India on Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान की वापसी को लेकर पाकिस्तान की शर्त से भड़का भारत, नरेंद्र मोदी सरकार बोली- कोई डील नहीं, हमारे पायलट को वापस भेजो
Supreme Court Ayodhya Ram Mandir Hearing Highlights: सुप्रीम कोर्ट में दो महीने बाद होगी अयोध्या मुख्य मामले की सुनवाई लोकसभा 2019 चुनाव तक नहीं आएगा फैसला