नई दिल्ली. आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नया आदेश जारी किया है. शीर्ष अदालत ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को कहा है कि आम्रपाली फ्लैट खरीदारों का फ्लैट रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी तरफ से फ्लैट रजिस्ट्रेशन या फ्लैट के कब्जे में देरी की जाती है तो उन्हें जेल भेज देंगे. मंगलवार को सुनवाई के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आम्रपाली मामले के लिए उन्होंने स्पेशल सेल बनाया है. साथ ही कुछ ऑफिसर की इसी काम के लिए विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है. दोनों अथॉरिटी ने शीर्ष अदालत को भरोसा दिया गया है कि कोर्ट के आदेश के पालन में बिल्कुल देरी नहीं होगी.
मंगलवार को आम्रपाली मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कागजी शेर नहीं हैं, हम ठोस कार्रवाई करेंगे. हम रचनात्मक काम चाहते हैं. कोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से दो टूक कहा कि कई नोटिस के बावजूद आपने कोई जवाब नहीं दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें सख्त एक्शन लेने पर मजबूर न करें.
वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आम्रपाली फ्लैट खरीदारों ने अर्जी दाखिल कर कहा कि नई व्यवस्था के अनुसार जो उन्हें बकाया राशि देनी है उसका भुगतान बैंक कैसे करेगा, इस बारे में स्पष्टीकरण दिया जाए. साथ ही खरीदारों का कहना है कि बैंक को निर्देश देने चाहिए कि कंस्ट्रक्शन लिंक पेमेंट प्लान में बकाया राशि रिलीज करे. खरीदारों के वकील एम एल लाहौटी ने सुप्रीम कोर्ट में यह अर्जी दायर की.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…